Sunday, July 3, 2011

अशोक आंद्रे





बूंदों का संगीत

रिमझिम-रिमझिम बरखा आई,
काली चादर - सी लहराई.
गलियों में बच्चों का शोर,
नाच रहे खुश होकर मोर .

पंख उड़ाता गाता गीत,
गर्मी ओढ़ रही है शीत.
धरती बाँट रही है प्रीत,
बूंदों का शीतल संगीत.


हरित क्रान्ति है चारों ओर,
हर्षित होकर भागें ढोर.

7 comments:

रश्मि प्रभा... said...

aao bachche gayen geet

Dr. Sudha Om Dhingra said...

अच्छी कविता है ...बधाई |

PRAN SHARMA said...

Sangeetmayee rachna ke liye aapko
dheron badhaaeeyan .

mridula pradhan said...

bahut sunder hai varsha-geet.

Urmi said...

पहले तो मैं आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहती हूँ मेरे ब्लॉग पर आने के लिए और टिप्पणी देकर प्रोत्साहित करने के लिए!
मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ लाजवाब रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!

mridula pradhan said...

bahut sunder......

सुधाकल्प said...

बहुत ही सुन्दर मनमोहक पंक्तियाँ हैं ------

गरमी ओढ़ रही है शीत

धरती बाँटरही है प्रीत

---

हरित क्रांति है चारों ओर

हर्षित होकर भागें ढोर |