अगर इस सुंदर कविता में आप दो परिवर्तन कर लें तो मेरे हिसाब से यह और सुंदर हो जाएगी। पहले पद की पहली पंक्ति में मेरी की जगह प्यारी और तीसरे पद की दूसरी पंक्ति में करती की जगह गाती। यानी इस तरह-
कविता को पढ़कर मेरा एक कोना बालमन मुस्करा उठा |भोले -भाले बच्चों की नादानी को बहुत खूबसूरती से आपने शब्दों में ढाला है|रुई से कोमल ,मक्खन से चिकने पंखों वाली छोटी सी चिड़िया अब भी लुभाती है |
अब तक निम्नलिखित कृतियां प्रकाशित :
फुनगियों पर लटका एहसास, अंधेरे के ख़िलाफ (कविता संग्रह),समय के गहरे पानी में,गुब्बारे में कैद सपने,जिंदगी फिर भी (कविता संग्रह ),दूसरी मात (कहानी संग्रह), कथा दर्पण (संपादित कहानी संकलन), सतरंगे गीत , चूहे का संकट (बाल-गीत संग्रह), नटखट टीपू (बाल कहानी संग्रह).
लगभग सभी राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित.
'साहित्य दिशा' साहित्य द्वैमासिक पत्रिका में मानद सलाहकार सम्पादक और 'न्यूज ब्यूरो ऑफ इण्डिया' मे मानद साहित्य सम्पादक के रूप में कार्य किया .
सम्मान - राष्ट्रीय हिंदी सहस्त्राब्दी सेवी सम्मान 2001,
हिंदी सेवी सम्मान 2005 ( जैमिनी अकादमी (हरियाणा ),
आचार्य प्रफुल चन्द्र राय स्मारक सम्मान २०१० (कोलकता),
ट्वंटी टेन राष्ट्रिय अकेडमी एवार्ड (हिंदी साहित्य ) २०१० (कोलकत्ता )
कविता श्री सम्मान,संबोधन के स्वर्ण जयंती पर,कांकरोली,राजस्थान द्वारा सम्मानित २०१६ .
10 comments:
काश् हर चिडि़या इतनी स्मार्ट होती।
अशोक जी,
अगर इस सुंदर कविता में आप दो परिवर्तन कर लें तो मेरे हिसाब से यह और सुंदर हो जाएगी।
पहले पद की पहली पंक्ति में मेरी की जगह प्यारी और तीसरे पद की दूसरी पंक्ति में करती की जगह गाती। यानी इस तरह-
प्यारी प्यारी सुन्दर चिड़िया
चूँ -चूँ , चूँ -चूँ करती है।
फुदक-फुदक हर आँगन में
इधर-उधर वह तकती है।
लेकिन चिड़िया अपनी धुन में
चूँ -चूँ , चूँ -चूँ गाती है।
आँगन का वह दाना चुगकर
चुपके से उड़ जाती है।
अशोक जी
कविता को पढ़कर मेरा एक कोना बालमन मुस्करा उठा |भोले -भाले बच्चों की नादानी को बहुत खूबसूरती से आपने शब्दों में ढाला है|रुई से कोमल ,मक्खन से चिकने पंखों वाली छोटी सी चिड़िया अब भी लुभाती है |
ISE KAHTE HAIN BACHCHON KEE KAVITA ,
PYAAREE - PYAAREE AUR MAN MEIN UTAR
JAANE WAALEE . AAPKAA BACHCHON KAA
LEKHAN BHEE KHOOB HAI !
आज की चिडियाँ स्मार्ट ही हैं ....वक्त के मुताबिक वो भी बदल गई हैं
बातों में बात ......कविता के भाव ...मन को छू गए ..
बेहद प्रभावशाली रचना ! आभार आपका !
बहुत प्यारी कविता, चीं चीं कर गुनगुनाती हुई, शुभकामनाएँ.
बहुत ही सुंदर बाल-कविता ....चिढिया की चूं-चूं कानों से मन के बाल-सुलभ गुम्बद में गूँज गयी. पढ़ कर आनंद आ गया.
सार्थक रचना, सुन्दर भावाभिव्यक्ति.
कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारने का कष्ट करें, आभारी होऊंगा.
Post a Comment