
सर्दी नानी
सर्दी नानी आई है।
शीत लहर वो लाई है।
गुड़िया भी बीमार है।
कस कर चढ़ा बुखार है।
रात - रात भर रोती है।
मम्मी भी न सोती है।
थर्मामीटर टूटा है।
डाक्टर अंकल रूठा है।
पैसे का अकाल है।
पहली का सवाल है।
सर्दी नानी जाओ तुम।
और कभी फिर आओ तुम।
गुड़िया रानी बच्ची है ।
ठीक रहे तो अच्छी है।